रविवार को हुए लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद से ही एग्जिट पोल के रुझान सामने आने लगे हैं. इनमें से अधिकतर एग्जिट पोल्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. यहां तक कि कई एग्जिट पोल्स ने ये तक दावा कर दिया है कि बीजेपी नीत एनडीए बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीटों से जीत दर्ज करेगी. हालांकि, कई अन्य एग्जिट पोल्स की माने तों बीजेपी को उत्तर प्रदेश में खासा नुकसान हो रहा है.
You Might Also Like: अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते चौथी बार में झुका चीन, मसूद अजहर को घोषित किया ग्लोबल आतंकी
आपको बता दें, 2014 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 71 सीटें मिली थीं. वहीं एबीपी नीलसन के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में केवल 22 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं न्यूज 18- इपसस और न्यूज 24- चाणक्य की माने तो एनडीए को उत्तर प्रदेश में 60 सीटें मिलने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी हो सकता है बीजेपी को फायदा
बीजेपी या यूं कहें एनडीए को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस बाद अधिक फायदा होता हुआ दिख रहा है. न्यूज 18 इपसस, इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज 24 चाणक्य के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को क्रमश: 336, 339-368 और 336-364 सीटें मिलने संभावना है. वहीं, एबीपी न्यूज नीलसन और नेता-न्यूज एक्स के अनुसार सत्तारूढ़ राजग गठबंधन को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कुछ कम सीट मिलेंगी.
यहां देखें क्या कहते हैं एग्जि पोल
चैनल/एजेंसी | एनडीए | यूपीए | अन्य |
एबीपी नील्सन | 267 | 127 | 148 |
आज तक एक्सिस
|
339-365 | 77-108 | 69-95 |
न्यूज 18-IPSOS | 336-354 | 66-82 | 123-124 |
न्यूज24-चाणक्य | 350 | 95 | 97 |
रिपब्लिक, C-वोटर | 128 | 127 | 125 |
टाइम्स नाउ VMR
|
306 | 132 | 104 |
News x India News
|
298 | 164 | 135 |
इंडिया टीवी सीएनएक्स
|
300 | 120 | 122 |
19 मई को पूरी हुई मतदान प्रक्रिया
आपको बता दें, लोकसभा की 543 में से 542 सीटों के लिए मतदान 19 मई को पूरा हो गया है. दरअसल, चुनाव आयोग ने नकदी के दुरुपयोग के मामले में तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान रद्द कर दिया था. लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. जिसके बाद अब वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है.
बहुमत के लिए 272 सीटें जीतना जरूरी
बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें जीतने की आवश्यकता है. टाइम्स नाओ चैनल पर प्रसारित दो एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 296 से 306 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस-नीत यूपीए को 126 से 132 सीटें मिल सकती हैं. सी-वोटर-रिपब्लिक के एक्जिट पोल के अनुसार, एनडीए और यूपीए को 287 और 128 सीटें मिलने की संभावना है.
वहीं नेक्सा-न्यूज एक्स के एग्जिट पोल देखे जाएं तो, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना है. इसने यूपीए को 164 सीटें दी हैं. न्यूज 18 पर आए एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 292 से 312 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन दे सकता है बीजेपी को चुनौती
कई एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन बीजेपी को खासा नुकसान पहुंचा सकता है. साल 2014 के चुनाव में एनडीए को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 73 सीटें मिली थीं. कुछ एक्जिट पोल की मानें तो इस बार बीजेपी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 40 सीटें भी नहीं मिल पाएंगी. वहीं, कुछ एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 60 से अधिक सीट मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.
लगातार आ रहे एग्जिट पोल के कारण सोशल मीडिया पर भी जंग सी छिड़ गई है. कई जगहों पर बीजेपी की जीत साफ नजर आने लगी है. वहीं कुछ नेता एग्जिट पोल के दावों को गलत करार दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, एक्जिट पोल गलत होते हैं. उन्होंने अपनी बात सही साबित करने के लिए आस्ट्रेलिया के चुनाव का हवाला दिया जहां कई एक्जिट पोल गलत साबित हुए हैं.
ऐसे में देश की जनता 23 मई को नतीजे आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. हालांकि, बीजेपी और उसके गठबंधन को एग्जिट पोल में मिल रही जीत को देखते हुए बीजेपी समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है और लोगों द्वारा अभी से ही एनडीए की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में अब सही नतीजों के बारे में 23 मई को ही लोगों को पता चलेगा जब चुनाव आयोग द्वारा मतों की गणना की जाएगी और नतीजों पर मूहर लगाई जाएगी.
You Might Also Like: भारतीय नेताओं के इन बयानों को पढ़ आप भी सोचेंगे - कहां से आते हैं ऐसे लोग!
You Might Also Like: अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते चौथी बार में झुका चीन, मसूद अजहर को घोषित किया ग्लोबल आतंकी