File not found
india

मुकेश अंबानी की बेटी यहां करेंगी शादी, 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ लेंगी सात फेरे

Advertisement

Table of Content

नई दिल्‍ली: दुनिया की सबसे महंगी जगहों में से एक इटली की लेक कोमो के किनारे अपनी बेटी की सगाई करने वाले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब अपनी बेटी की शादी भारत में ही करने जा रहे हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल मुंबई में 12 दिसंबर को शादी रचाएंगे. यह घोषणा दोनों के परिजनों ने मंगलवार को की. मंगलवार शाम को जारी किए गए एक बयान में कहा गया, "हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के निवास पर मुंबई में होगी. समारोह भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों के अनुसार होंगे."

You Might Also Like: अमेरिका में हुई प्रियंका चोपड़ा की Bridal Shower Party, देखें Viral Pics

बता दें कि इस जोड़ी की सगाई इटली के लेक कोमो, लोम्बार्डी में हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के भी कई सितारे शामिल हुए थे. इस सगाई में प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, सोनम कपूर, आमिर खान, जूही चावला जैसे कई सितारे शरीक होने इटली पहुंचे थे. इस जानी बयान के अनुसार शादी से पहले वीकेंड के दौरान अंबानी और पीरामल परिवार अपने मित्रों और परिवारों की उदयपुर में मेजबानी करेंगे, जहां वे समारोहों में स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को शामिल करने के लिए कलाकारों और शिल्पकारों के साथ भागीदारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों के परिवार एक-दूसरे को चार दशकों से जानते हैं. कहा जा रहा है कि आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में शादी का प्रस्ताव दिया था. वह देश की शीर्ष रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी तथा स्वाती पीरामल ने कहा कि दोनों परिवार ईशा और आनंद के लिए हर किसी के आशीर्वाद और शुभकामनाएं लेंगे, क्योंकि दोनों एकजुटता की अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही अंबानी परिवार मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी बेटी की शादी का पहला कार्ड देने पहुंचे थे.

आनंद पीरामल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं और फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. जबकि एशिया की 12 सबसे पॉवरफुल बिजनेस वुमन की लिस्ट में शामिल ईशा अंबानी असल जिंदगी में किसी राजकुमारी से कम नहीं है. आपको बता दें 2014 में ईशा को जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड टीम में शामिल किया गया था. बता दें ईशा ने अपनी गेजुएशन साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में येल युनिवर्सिटी से की है. बता दें, ईशा की उम्र 27 वर्ष है. 

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.