File not found
food

वजन बढ़ाए बिना रोज खा सकते हैं आप ये 7 Delicious Foods

नई दिल्ली: किसी चीज़ की भी अति हमेशा बुरी ही मानी जाती है लेकिन इन खाद्य पदार्थों के मामले में यह कहावत बिल्कुल गलत साबित हुई है. ऐसे कोई भी फूड नहीं हैं जो कि जीरो कैलोरी फूड कहलाते हों, लेकिन कुदरत ने हमें कुछ ऐसे भी फूड दिये हैं जिनहें आप चाहे जितना भी खा लें, आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा.

जी हां, आप इन फूड्स को चाहे जितना भी खा लें, आप हमेशा पतले ही रहेंगे. इस मामले में साइंस का बहुत अहम रोल है. रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ये फाइबर में काफी ज्यादा हाई होते हैं और पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करते हैं.

  1. उबली शकरकंद

 

उबली हुई शकरकंद में ढेर सारे पोषण होते हैं. इसमें मौजूद Resistant स्टार्च घुलनशील फाइबर की तरह कार्य करते हैं जो कि पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करते हैं. अगर आप शकरकंद को ठंडा कर के गर्म कर के खाएंगे तो इसका स्टार्च कंटेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगा जो कि पेट की भूंख मिटाने में काफी मददगार हो सकता है.

  1. अंडे

 

अंडे काफी ज्यादा हेल्दी और पोषक तत्वों से भरे हुए होते हैं. अंडे खाने से पेट काफी लंबे समय तक भरा रहता है. आप दिन में चाहे जितना भी अंडा खाएं, आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और ना ही आप मोटे होंगे. अगर मोटापा कम करना है तो रोज़ अंडे खाएं.

  1. मछली

 

मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है. यह आपके पेट को लंबे समय तक भरे रखने की कोशिश करता है. मछली में अन्य प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से भी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. पाया गया है कि जो लोग भोजन में एक समय मछली खाते हैं, वह दूसरे समय भोजन में कम कैलोरी वाला खाना खाते हैं.

  1. पनीर

 

पनीर में काफी कम मात्रा में कैलोरीज़ होती हैं और प्रोटीन काफी ज्यादा होता है. इसके साथ साथ इसमें कैल्शियम, विटामिन बी और फास्फोरस भी पाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंडे से ज्यादा प्रोटीन तो पनीर में पाया जाता है. जिम जाने वालों को पनीर जरुर खाना चाहिये.

  1. पॉपकॉर्न

 

पॉपकॉर्न, साबुत अनाज से बनता है जिसमें ढेर सारा फाइबर होता है. ये दिखने में काफी बड़े होते हैं लेकिन इनमें कैलोरीज़ बिल्कुल भी नहीं होती, जिससे कि यह पेट को आराम से भर देते हैं. अगर आपको पेट भी भरना है मोटापा भी नहीं बढाना है तो पॉपकॉन एक अच्छा ऑप्शन है.

  1. लीन मीट

 

लीन मीट में ढेर सारा प्रोटीन पाया जाता है. वे लोग जो हाई प्रोटीन डाइट पर हैं, उन्हें लीन मीट खाना चाहिये. एक स्टडी में पाया गया है कि जो लोग लंच के मसय में हाई प्रोटीन मील लेते हैं वो डिनर के समय में केवल 12% खाना खाते हैं, उनके मुकाबले जो लंच में हाई कार्ब मील खाते हैं.

  1. सूप

रिसर्च में पाया गया है कि सूप के सेवन से पेट काफी जल्दी और ज्यादा भरता है. इसको नियमित खाने से बार बार लगने वाली भूंख शांत होती है और वेट कम होना शुरु हो जाता है. अगर आप बीमार हैं या फिर वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपको ब्रोथ वाला सूप पीना चाहिए. लेकिन हां उस पर क्रीम भूल कर भी ना डालें नहीं तो वेट बढेगा और फिर आप सोंचेगें कि वेट क्यों नहीं लूज़ हो रहा है."