File not found
bollywood

इस एक्ट्रेस ने #MeToo को बताया बकवास. कहा- यहां कोई रेप नहीं करता है, सब आपसी समझ से होता है

नई दिल्ली: जब से बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने #MeToo आंदोलन की शुरुआत की तब से अब तक कई एक्ट्रेस समेत दूसरी महिलाओं के नाम इसमें सामने आ चुके हैं, जिन्होंने खुद को #MeToo का हिस्सा बनाया. वहीं, कई अन्य महिलाएं उनका सपोर्ट कर रही हैं जो यह हिम्मत जुटा पा रही हैं लेकिन गुरुवार को लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने कुछ ऐसा कह दिया जो #MeToo आंदोलन के महत्व को खत्म करने जैसा है. 

You might also like: #MeToo: कॉमेडियन कनीज सुर्खा, ज्वाला गुट्टा ने भी तोड़ी चुप्पी, बताया किस तरह हुईं Sexual Harasment का शिकार

बकवास है #MeToo

दरअसल, एक हिंदी एंटरटेनमेंट वेबसाइट में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, शिल्पा ने #MeToo पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जब जो घटना हो उसके बारे में तभी आवाज भी उठानी चाहिए, क्योंकि बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं है.' उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'यह बकवास है, आपको उसी समय मामले के खिलाफ तेज आवाज में बोलना चाहिए. बाद में उस बात का जिक्र करना काफी आसान है लेकिन जब जो घटना हो आपको उसी समय मामले के बारे में बात करनी चाहिए. मुझे भी अपने अतीत से यह सबक मिला है. जब होता है, तभी बोलो - बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं, यह बेकार है.'

गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे पिछले साल खुद ही 'भाबी जी घर पर हैं' के निर्माता संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन अब #MeToo पर किए सवाल पर कुछ अलग ही तेवर में नजर आ रही हैं और उन्होंने इसे बकवास बता दिया. 

शिल्पा की बातें सुनकर कहा जा सकता है कि वह उस समय अपनी बात पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं से आहत होकर ऐसी बात कर रही हैं. वह बोलती हैं, 'बाद में आप आवाज उठाते हैं, तो कोई नहीं सुनेगा, सिर्फ विवाद होगा कुछ और नहीं. आपको उस समय केवल कॉल करना होगा जब ऐसा होता है और जाहिर है, क्योंकि महिलाओं को शक्ति की जरूरत है, जो तुरंत एक्शन पर ज्यादा काम करती है.'

इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं लोग 

हालांकि, इसके बाद शिल्पा ने जो बात बोली वो ज्यादा चौंकाने वाली थी. दरअसल, शिल्पा ने कहा, 'ईमानदारी से मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती, क्योंकि इस समय जो भी हो रहा है वह इंडस्ट्री को बदनाम करने वाला है. क्योंकि यहां कोई भी अनजान नहीं है. यहां जो भी होता है वह मीचुअल है. यहां हैरेस्मेंट जैसी कोई बात ही नहीं है. लोग मिलकर इंडस्ट्री के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं कि यहां ऐसा होता है यहां वैसा होता है.'

शिल्पा ने कहा कि 'अगर बात की जाए तो यह सिर्फ बॉलीवुड की हालत नहीं है कोई भी इंडस्ट्री पूरी तरह सही या पूरी तरह गलत नहीं है. आपको तय करना है कि आपको अपने आसपास कैसे लोग रखने है. मैं यह अनुभव कर चुकी हूं.

गौरतलब है कि शिल्पा 'बिग बॉस 12' के पहले एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आईं थीं. 

You might also like: #MeToo: कॉमेडियन कनीज सुर्खा, ज्वाला गुट्टा ने भी तोड़ी चुप्पी, बताया किस तरह हुईं Sexual Harasment का शिकार