नई दिल्ली: देशभर में #MeToo कैंपेन काफी तेजी से एक वायरस की तरह फैल रहा है और सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों से भी कई महिलाएं अपने साथ हुए शारिरिक और मांसिक तौर पर हुए शोषण को लेकर अपनी बात रख रही हैं. पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा एक बार फिर 10 साल पुराने मामले को उठाए जाने के बाद से मी टू कैंपेन ने देश में तुल पकड़ी और अब एक एक कर सभी महिलाएं अपने साथ हुईं घटनाओं पर बात कर रही हैं.
इसी कड़ी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी अपने साथ हुए मांसिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर खुद से भेदभाव होने का आरोप लगाया. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन, यह स्पष्ट है कि उनका इशारा राष्ट्रीय कोच पी. गोपीचंद की ओर है. डबल्स स्पेशलिस्ट ज्वाला गुट्टा 2011 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड भी उनके नाम है. 35 साल की ज्वाला ने मंगलवार को ट्वीट किया था, ‘शायद मुझे भी मानसिक प्रताड़ना की बात उठानी चाहिए. मैं भी इससे गुजर चुकी हूं. #MeToo.’
You might also like: #METOO CAMPAIGN HIGH IN BOLLYWOOD AFTER SEXUAL ASSAULT COMPLAINT REGISTERED AGAINST JEETENDRA
उसने 2006 में कोच बनने पर मुझे टीम से बाहर कर दिया
हैदराबाद की ज्वाला गुट्टा ने कहा, ‘साल 2006 से. जब से वह व्यक्ति चीफ बना... मुझे नेशनल टीम से बाहर कर दिया, हालांकि तब मैं नेशनल चैंपियन थी. इसका ताजा मामला रियो के बाद सामने आया, और मुझे फिर टीम से बाहर कर दिया गया. इसी कारण मैंने खेलना बंद कर दिया.’
मेरे पार्टनर को भी प्रताड़ित किया गया
ज्वाला अपने अगले ट्वीट में कहती हैं, ‘जब वो मुझे टीम से बाहर नहीं कर सका, तब उसने मेरे पार्टनर को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसने हर वह कोशिश की, जिससे मैं अलग-थलग पड़ जाऊं. रियो ओलंपिक के बाद भी जो खिलाड़ी मेरे साथ मिक्स्ड डबल्स में खेलने वाला था, उसे धमकाया गया... इस तरह मुझे टीम से बाहर कर दिया गया.
वहीं यूट्यूब की मशहूर कॉमेडियन कनीज सुर्खा ने भी अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ बुधवार को एक पोस्ट जारी किया. जिस पोस्ट में उन्होंने मशहूर कॉमेडियन अदिती मित्तल पर उन्हें जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया. अपनी पोस्ट में कनीज ने लिखा, '2 साल पहले मैं अंधेरी में एक कॉमेडी शो होस्ट कर रही थी. उस वक्त वहां काफी सारी ऑडियन्स थी और कई कॉमेडियन्स भी मौजूद थे. अदिती मित्तल स्टेज पर आईं और उन्होंने मुझसे इजाजत लिए बिना मुझे जबरदस्ती किस किया'.
'इस घटना ने मुझे पूरी तरह से स्तब्ध कर दिया. हालांकि, इस घटना के एक साल बाद जब मैंने आगे बढ़ कर उनसे बात करने की कोशिश की और उनेस उनकी गलती के लिए माफी मांगने के लिए कहा तो उन्होंने पहले तो मुझसे माफी मांग ली लेकिन बाद में वह मुझसे गलत तरीके से बात करने लगी जिस कारण मुझे बहुत बुरा लगा.' यहां देखें पोस्ट-
Maybe I should talk about the mental harassment I had to go through... #metoo
— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 9, 2018
You should! Attempts were made to destroy your career not once but on multiple occasions on the directions of that one man https://t.co/lHoZTYABBN
— Ishan (@1SH4N) October 9, 2018
So when this person couldn’t get through to me...he threatened my partners harassed them...made sure to isolate me in every manner...even after Rio...the one who I was gonna play mixed with was threatened..and I was just thrown out of the team..
— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 9, 2018
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता द्वारा शुरुआत किए जाने के बाद अब तक बॉलीवुड की कई महिलाएं #MeToo के जरिए अपने साथ हुए यौन शोषण पर बात कर रही हैं.
You might also like: 11 साल बाद स्त्री की इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, प्रोड्यूसर पर लगाए यौन शोषण के आरोप
You might also like: संस्कारी आलोक नाथ पर पत्नी की सहेली ने लगाया रेप का आरोप, FB पर लिखी आपबीती