File not found
bollywood

सच्चाई का आइना दिखाती हैं मंटो की कहानियां, फिल्म से पहले देखें ये Unseen Video

नई दिल्ली: सद्दात हसन मंटो एक ऐसे लेखक जिनकी कहानी हमेशा विवादों में रहीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कहानी विवादों में क्यों रही. दरअसल, मंटो एक ऐसे लेखक थे जिन्होंने कई लघु कहानियां लिखी तो लेकिन उन कहानियों को उन्होंने एक शीशे के रूप में उकेरा. अगर आपको नहीं समझ आया तो आपको बता दूं, मंटो की कहानियों में देश की सच्चाई की झलक दिखती थी और कहा जाता है ना सच कड़वा होता है, इस वजह से लोगों को पसंद नहीं आता है. कुछ ऐसा ही मंटो की कहानियों के साथ भी हुआ और उन पर कई मुक्कदमे भी चले. लेकिन इस कारण से उन्होंने लिखना नहीं छोड़ा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए- 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं किरदार

यह तो आप सबको मालूम है कि 21 सितंबर यानी आज रिलीज हुई इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो की भूमिका निभा रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की कला को सब लोग बखूबी जानते हैं और इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि उन्होंने इस फिल्म में भी अपने किरदार यानी मंटो की भूमिका के साथ न्याय किया होगा 

वेश्यों और सेक्स से जुड़ी होती थीं मंटो की कहानिंया

आपको बता दें, मंटो द्वारा कई विषयों पर कहानियां लिखी गई हैं. जिसमें से वैश्य भी एक अहम विषय है. उन्होंने वैश्यों की मनोस्थिति का वर्णन करते हुए कई कहानियां लिखीं लेकिन इस कारण कई लोगों ने उनके बारे में यह धारणा बना ली कि वो इससे जुड़ी किसी बीमारी से ग्रस्त है लेकिन अगर आप सच में अपनी राय बदलना चाहते हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. 

You might laso like: Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्तेपर घरवालों ने उठाए सवाल

समाज को आइना दिखाती हैं मंटो की कहानियां

अगर आप मंटो के दीवाने हैं और उनकी कहानियां पढ़ी है तो आपको यह जरूर मालूम होगा कि मंटो की कहानियां समाज पर कटाक्ष करती हैं और समाज को आइना दिखाती हैं. दरअसल, लोगों का कहना था कि उनकी कहानियों में गालियों का या गलत भाषा का प्रयोग होता है लेकिन अगर आप अपने आस पास देखें तो कभी न कभी आपने भी उन शब्दों को सुना होगा. यहां तक कि आपने भी कभी न कभी तो उन शब्दों का प्रयोग किया होगा.

 कहा जाता है अवसाद और मनहूसियत से भी होती हैं मंटो की कहानियां

बता दें, मंटो की कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जिसे पढ़ आपको रोना आ सकता है या आप अवसाद जैसा महसूस कर सकते हैं लेकिन उनका कहना था कि यह कोई नहीं जानता कि किसी को कैसा महसूस होता है. इसलिए उसपर अपनी राय देना जायज नहीं है. आपको केवल अपनी बात ही कहनी चाहिए.

नंदिता दास, ऋषि कपूर जैसे कलाकार भी आएंगे नजर

आपको बता दें, फिल्म में केवल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे के कई दूसरे अच्छे कलाकार भी फिल्म में अलग अलग किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में ऋषि कपूर ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया है. वहीं एक्ट्रेस नंदिता दास इस फिल्म में नवाजुद्दीन की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी.

वहीं अगर आपको अब भी फिल्म को लेकर कोई कनफ्यूजन है तो आप एक बार ये वीडियो जरूर देखें और उसके बाद खुद तय कर लें कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं! यहां देखें वीडियो-

You might laso like: Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्तेपर घरवालों ने उठाए सवाल