File not found
bollywood

सुनील की खुली किस्मत

Table of Content

कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था पर लगता है अब जकर सुनील के अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है | जीहा सुनील की झोली में अब सिर्फ टीवी शोज ही नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्मे भी आ गिरी है | हाल ही में खबर आयी थी की सुनील को डायरेक्टर विशाल भारतद्वाज की फिल्म " छुरियां " के लिए कास्ट किया गया है और ये खबर सुन सुनील के चाहने वाले काफी खुश हो गए थे | और अब तो मानो एक नयी खबर ने सुनील के सितारे ही बदल दिए है |

salman and sunil

खबरों की माने तो सुनील ग्रोवर को सलमान खान की फिल्म " भारत" के लिए कास्ट कर लिया गया है | और इस फिल्म में सुनील का किरदार सलमान खान के दोस्त का होगा जो उनके काफी करीब होगा | करीबी सूत्रों की माने तो सुनील का किरदार फिल्मों के कॉमिक किरदारों की तरह सिर्फ बीच-बीच में कॉमिडी के पंच मारने के लिए ही नहीं हैं बल्कि फिल्म में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका नज़र आएगी |

कुछ लोगो का तो ये भी कहना है की सुनील ग्रोवर ने फिल्म भारत से बॉबी देओल को रिप्लेस कर दिया है और उनका किरदार ही सुनील को दिया गया है |

खैर आज कल आप सभी सुनील को कलर्स चैनल के नए शो " धन धना धन " में देख रहे है |और इस शो में सुनील के साथ फुल ऑन मनोरंजन कर रही है टीवी की भाभी शिल्पा शिंदे | इस शो में शिल्पा और सुनील आईपीएल के मैचों का हाल मस्ती भरे अंदाज में बताते हुए नजर आते है।

खैर ये दोनों ही फिल्मे सुनील के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण है | अब देखा ये है क्या ये मौका सुनील की किस्मत बदल कर रख देगा या नहीं |