<p>वर्षा ऋतू में अनेक रोग अपने पाँव पसारने लगते है ,वर्षा ऋतू में वातावरण में नमी बढ़ जाती है जिस कारण कीटाणुओं को पनपने और शरीर पर अटैक करने में आसानी होती है और बीमारिया आसानी से फैलने लगती है | दस्त भी अशुद्ध भोजन या फिर असुद्ध जल पीने के कारण होता है, इसमें व्यक्ति के शरीर में अधिक मल मूत्र त्यागने क??