File not found
bollywood

गोरी मेम ने कहा शो को अलविदा

Table of Content

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो "भाभी जी घर पर हैं" का हर कोई फैन है | इस सीरियल का हर किरदार  घर-घर में पहचाना जाता है और पसंद किया जाता है | फिर चाहे वो अंगूरी भाभी हो या गोरी मेम ,विभूति जी हो या फिर मनमोहन | दर्शक इनकी कॉमेडी को देख कर हर दिन लोट पोट होते है |

पर अब इस शो के फैन्स के लिए है बुरी खबर | दरअसल ख़बरे आ रहीं है की जल्द ही आप की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन इस शो को अलविदा कहने वाली हैं | इतना ही नहीं सौम्या के शो छोड़ने के कई कारण बताये जा रहें हैं | कुछ लोगो का कहना है की सौम्या को हेपेटाइटिस हुआ हैं जिसके चलते उन्हें डाक्टर ने रेस्ट करने की सलाह दी है | अपनी इस बिमारी के चलते सौम्या काफी कमजोर हो गयी है और अब कुछ दिनों के लिए शो को अलविदा कहना चाहती हैं | वहीं दूसरी तरफ ये भी खबर आ रही है की सौम्या अपनी फॅमिली प्लानिंग करना चाह रही हैं  और इसीलिए अब वो इस शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं |

दरअसल साल 2016 में सौम्या ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सौरभ  देवेंद्र सिंह से चोरी-छुपे शादी कर ली थी और अब दोनों अपनी फॅमिली को आगे बढाना चाहते है इसीलिए सौम्या शो को आगे कंटीन्यू नहीं करना चाहती | वैसे सौम्या ने हाला ही में अपने ट्विट के जरिये सभी को ये जानकारी दी की " मुझे लीवर इन्फेक्शन हुआ है ,तो इस वजह से मैं पिछले हफ्ते से छुट्टी पर हूँ "|

इस से पहले भी इस शो की भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने इस शो के प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का केस करते हुए शो को अलविद कह दिया था | और अब सौम्या के जाने से ये बात तो तय है की शो की टी आर पी पर काफी असर पड़ेगा |