File not found
sport

ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हिमा दास

Table of Content

असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गयी है। यह पहली बार है कि भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। हिमा ने यह दौड़ 51.46 सेकेंड में पूरी की।



इस शानदार उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा, 'देश के लिए यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि एक किसान की बेटी ने विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप की 400 मीटर रिले में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। हिमा की यह उपलब्धि आने वाले समय में देश के अन्य एथलीटों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।' इसके अलावा अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अक्षय कुमार जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी हिमा दास को बधाई दी।

अपनी इस शानदार उपलब्धि पर हिमा दास ने लिखा 'विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी देशवासियों और यहां पर मेरा उत्साह बढ़ाने वालों की आभारी हूँ।