File not found
global

TCS ने रचा इतिहास 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय कंपनी

Table of Content

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने सोमवार को बाजार खुलते ही इतिहास रच दिया। टीसीएस 100 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय लिस्टेड कंपनी बन गई है। करीब 09.49 बजे कंपनी की मार्केट वैल्यू 6,62,726.36 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई।

TCS
टीसीएस ने एक्सेंचर को भी मार्केट वैल्यू में पीछे छोड़ दिया है। एक्सेंचर की मार्केट वैल्यू 9800 करोड़ डॉलर के स्तर पर थी। टीसीएस की मार्केट वैल्यू अन्य आईटी इंडेक्स कंपनियों की तुलना में 52 फीसद ज्यादा है। टीसीएस 2500 करोड़ की कंपनी वर्ष 2010 में बनी थी। उसके बाद 50,000 करोड़ का आंकड़ा इसने वर्ष 2013 में और 7500 करोड़ 2014 में पार कर लिया था।

वहीं, शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने साल दर साल के आधार पर कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट में 4.48 फीसद की बढ़त हासिल की है। वहीं बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में कंपनी की कंसोलिडेटिड नेट सेल्स 8.2 फीसद बढ़कर 32075 करोड़ रुपये हो गई है। एनएसई के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले पंद्रह मिनट के कारोबार में ही टीसीएस का मार्केट वैल्यू 6,62,726.36 करोड़ के स्तर को पार कर गया।

वहीं इस क्लब में शामिल होने पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी को इस मौके का लंबे समय से इंतजार था। चंद्रशेखरन ने उम्मीद जताई कि आने वाली तिमाही में कंपनी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है|

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.