एक शब्द इधर से उधर नहीं! चेहरे अलग लेकिन सोच इन सबकी एक सी!
ये है "डिजाइन्ड कैंपेन"!
पहचानिए इन्हें!#कठुवा की जो सच्चाई हो,सामने ज़रूर आनी चाहिए, लेकिन जाँच में यदि उस दुष्कृत्य से "देवी स्थान" का कोई संबंध नही साबित हुआ,तो ये क्या करेंगी?" |
मालिनी के इस कमेन्ट ने इन अभिनेत्रियों का गुस्सा बड़ा दिया और इस आग में घी डालने का काम किया विवादित ट्वीट्स के लिए पहचाने जाने वाली शेफाली वैद्य ने | शेफाली ने लिखा है की प्यारे हिंदुओं, यदि आपके भीतर आत्म सम्मान और प्रतिष्ठा बाकी है तो कृपया स्वरा भास्कर, करीना कपूर, हुमा कुरैशी, कल्कि कोचलिन, सोनम कपूर और उन सभी प्लेकार्ड वाली बी ग्रेड अभिनेत्रियों की किसी भी फिल्म को न देखें। इन्हें वहां मारो जहां असर होगा।’ और शेफाली के इस ट्विट पर लोगो ने कई तरह के कमेंट्स किये |
मालिनी और शेफाली के कमेंट्स का स्वर ने मुह तोड़ जवाब दिया और लिखा " शेफाली जी आप रेप अपोलॉजिस्ट और नैतिक रूप से बैंकरप्ट हो, ठीक है , सारे हिंदुओं को क्यों शामिल कर रहे हो अपनी नफरती जमात में? कई सारे हिंदु जिनमें इंसानियत बाकी है अभी भी कठुआ, उन्नाव और सूरत की घटनाओं के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं, कृपया इन्हें अपनी बेवकूफाना नफरत में मत उलझाओ…’। स्वर के पक्ष में कई सोशल वर्कर्स भी शामिल हुए जिन्होंने शेफाली को बहुत लताड़ा |