कठुआ गैंगरेप एवं हत्या कांड के बाद दबाव में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले बीजेपी नेता चौधरी लाल सिंह सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर लाल सिंह आज जम्मू से एक रैली निकालेंगे। जम्मू से कठुआ के बीच यह रैली सफारी चौक से होकर 12 जगहों से गुजरेगी और 85 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कठुआ कांड का असली सच आया सामने, आरोपी कि मंगेतर ने लिया यह फैसला
चौधरी लाल सिंह की इस रैली में मुख्य आरोपी सांझी राम की बेटी सहित अन्य लोग भी शामिल हो सकते है जो सीबीआई जांच करना चाहते है। बता दें कि सांझीराम की बेटी ने सोमवार को कहा कि कठुआ केस की जांच सीबीआई से कराई जाए और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
इससे पहले सोमवार को पीड़ित परिवार द्वारा मामले की जांच किए जाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। पीड़िता के परिवार को डर है कि निचली अदालत में इस केस की ईमानदारी से सुनवाई नहीं होगी और उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया।