File not found
health

रसोई में जानलेवा है मोबाइल फ़ोन

मोबाईल फ़ोन आज सिर्फ हमारी जरूरत ही नहीं है बल्कि आज हम उस के गुलाम बन चुके है | ज़िन्दगी में कुछ हो या ना हो पर मोबाइल फोन होना बेहद जरूरी है | हम सभी इसके साइड इफेक्ट जानते है पर जान कर भी हमेशा अंजान बनते है | वैसे तो इस मोबाइल फ़ोन के कई नुकसान है पर क्या आप जानते है की किचन में फोन को रखना जानलेवा भी हो सकता है | कैसे चलिए हम आप को बताते है |

kitchen

  • गैस अगर जल रही है तो उसके आस पास न ही किसी का फोन रिसीव करे और न ही किसी को फ़ोन करे | मोबाइल कई गुना इलेक्ट्रो मैग्नेटिव वेव जेनरेट करता है जिससे ब्लास्ट के चांसेस 80 परसेंट होते है|
  • गैस के आलावा मिक्रोवेव ,इन्डक्शन ये भी काफी खतरनाक है इनके पास भी फ़ोन नहीं रखना चाहिए |
  • आप ने कई बार देखा होगा की पेट्रोल पंप के आस पास लिखा रहता है की इस एरिया के 1 किलोमीटर के अन्दर फ़ोन न रिसीव करे ये जानलेवा हो सकता है |
  • घर में सबसे जादा ज्वलनशील पदार्थ रसोई में ही होते है ऐसे में पूरी कोशिश करे की किचन में मोबाइल फ़ोन को वर्जित ही रखे |