क्या आपने कभी अपने जूस में हर्ब्स डालकर उसे पीया है? इससे जूस का टेस्ट भी अच्छा हो जाता है और साथ ही यह जूस को और भी ताकतवर और फायदेमंद बनाता है। जानते है ऐसी कौन सी चीज़े है जो हम जूस में मिला सकता है –
तुलसी में बहुत अधिक औषधीय गुण हैं, ताजा तुलसी का पत्ता स्ट्रेस को कम करता है और इसमें एन्टीबैक्टिरीयल और एन्टीफंगल गुण भी होता है, इसे हम किसी भी जूस में मिला सकते है ।
पुदीना को भी हम किसी भी जूस में डाल सकते है, ये जूस के फ्लेवर को एनहान्स करता है और यदि उल्टी का एहसास और कब्ज़ जैसे बीमारी हो तो ऐसे में जूस में पुदीना मिलाकर पीने से लाभ होता है और यह इससे शरीर का इम्युन सिस्टेम बेहतर होता है।
रोज़मेरी हर्ब में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है और इसको जूस में मिलाकर पीने से यह स्किन को हेल्दी बनाता है।
धनिया हर रसोई घर में इस्तेमाल होता है और ये ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करने के साथ-साथ बॉडी से सारे विषैले पदार्थों को निकालता है। जूस में धनिया मिलाकर पीने से लाभ होता है और ये बॉडी को स्वस्थ रखता है ।
अजमोद में क्लोरोफिल होता है जिसके कारण ये शरीर में रेड ब्लड सेल्स को बैलेंस करके शरीर को पौष्टिकता देता है और इसमें कैरोटीन होता है जो बालो के लिए बहुत लाभकारी है, इसे हम किसी भी जूस में मिला सकते है ।