File not found
global

फ्लोरिडा में 950 टन वजनी पुल गिरने से हुआ हादसा, कई लोगों की मौत

गुरुवार को अमेरिका के मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवॉटर को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज गिर गया। शनिवार को आठ-लेन राजमार्ग के ऊपर छह घंटे में बनाया गया था। पुल गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, पुल के ढहने से 8 गाड़ियां दब गईं। पुल का वजन 950 टन था और 174 फुट लंबा था। इस पुल को 2019 में आम जनता के लिए खोला जाना था। इसे 1.42 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया गया था।



गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि हर कोई मेहनत कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिसे भी बचाया जा सकता है, उसे हम बचा लें। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को ट्वीट कर कहा कि वह इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हैं।ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'एफआईयू में पुल ढहने की इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हूं. बहादुर लोग जिंदगियों को बचाने में लगे हैं। आपके साहस के लिए धन्यवाद।'