बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज की गई है जितेंद्र के खिलाफ यह एफआईआर उनकी एक रिश्तेदार ने दर्ज की है | जितेंद्र की इस महिला रिश्तेदार ने घटना के 47 साल बादइसका खुलासा किया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिला जितेंद्र की कजिन है और उनका कहना है कि जितेंद्र ने 1971 में शिमला में उनका यौन उत्पीड़न किया था उस वक्त वह 18 साल की थीं और जितेंद्र 28 साल के थे |
पीड़िता के मुताबिक उसने पहले शिकायत इसलिए दर्ज नहीं की, क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उनके मातापिता को इस घटना के बारे में जानकर दुख हो | पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बारे में बताने में उन्हें कई साल लग गए इसकीहिम्मत उन्हें इन दिनों चल रहे कैम्पेन #METOO की वजह से आई है | इस मामले में एक्टर जितेंद्र के खिलाफ न्यू शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है | जितेंद्र ने बॉलीवुड की 50 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है उन्होंने संजोग,औलाद, मजाल, जस्टिस चौधरी, मवाली (1983), हिम्मतवाला (1983), जानी दुश्मन (1979) और तोहफा (1984) जैसी कई हिट फिल्में की हैं | वो एक्टर तुषार कपूर और निर्देशक-निर्माता एकता कपूर के पिता हैं जो बालाजीटेलीफिल्म्स चलाती हैं |