चालबाज़ की चुलबुली यूँ अचानक हमें ख़ामोशी से सदमा दे जाएगी ऐसा किसी ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा | श्री देवी एक ऐसा नाम ,एक ऐसी शक्सियत जिसे ताउम्र भूलपाना कभी मुमकिन नहीं होगा | खिलौनों से खेलने की उम्र में श्री देवी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया |
13 अगस्त 1963 में धरती पर एक नायाब हीरे श्री देवी ने जन्म लिया | और बाल कलाकार के रूप में जब उनकी उम्र महज़ 4 साल की थी इन्होने तमिल ,तेलगु और मलयालम फिल्मों में काम किया | १२ साल की उम्र में श्री देवी ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म "जूली" में सभी ने उन्हें नोटिस किया | इस के बाद श्री देवी ने साउथ में कमल हसन और रजनी कान्त के साथ कई बेहतरीन फिल्मे दी | जहाँ आज कमल हसन और रजनी कान्त एक बड़ा नाम है वही उस वक़्त श्री देवी ने सभी को पीछे छोड़ दिया था |
हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी की पहली फिल्म थी "सोलवा सावन" | बस यहाँ से श्री देवी ने फिर कभी रुकने का नाम नहीं लिया | इस के बाद आयी उनकी फिल्म "सदमा और हिम्मतवाला" | इन दो फिल्मों के बाद मानो इंडस्ट्री में अगर कोई स्टार है तो वो है सिर्फ और सिर्फ श्री देवी | इन फिल्मों के बाद श्री देवी की तूती बॉलीवुड में बोलने लगी | हर निर्माता निर्देशक को अपनी फिल्म में सिर्फ और सिर्फ श्री देवी ही चाहिए थी |
बेहतरीन अभिनय के साथ साथ खूबसूरती की मल्लिका श्री देवी को हिंदी नहीं आती थी और उनके डायलौग डब किये जाते थे पर फिर भी श्री देवी उस वक़्त उन ऊंचाइयों पर थी की किसी को भी इस बात का फर्क नहीं पड़ता था बस उनकी फिल्म में श्री देवी होनी चाहिए |
फिल्म नागिन का गाना " मै तेरी दुश्मन ,दुश्मन तू मेरा " सुपर डुपर हिट रहा | वो वक़्त ऐसा था मानो हर घर, हर गली, हर चौराहे पर श्री देवी की ही आवाज़ गूंज रही हो | जिहा ये गाना इतना बड़ा सुपर हिट हुआ था | इस के बाद फिल्म " मिस्टर इंडिया" " चांदनी " , " चालबाज़ " कई अनगिनत सुपर हिट फिल्मे श्री देवी ने अपने नाम दर्ज की | इस के बाद इंडस्ट्री में धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई और धिरे धीरे दर्शक श्री देवी को भूल माधुरी के दीवाने होने लगे पर अचानक " लम्हे " और फिल्म ख़ुदा गवां " ने एक बार फिर श्री देवी के अभिनय का डंका बजा दिया |
कई सालो के ब्रेक के बाद श्री देवी अपने अभिनय के साथ फिर खड़ी हुई और सिखाया सबको "इंग्लिश विग्लिश" | श्री देवी का कमबैक काफी दमदार था सभी ने श्री देवी की जम कर तारीफ़ की और पिछले साल उनकी फिल्म " मॉम" ने ये साबित कर दिया की अभिनय उम्र का मोहताज़ नहीं है |
जाते जाते भी अभिनय की देवी " श्री देवी " आप सभी को नज़र आएँगी शाहरुख़ खान की फिल्म " जीरो " में |
तीन दशक तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी श्री देवी ने अपना पूरा जीवन दर्शको को ही समर्पित किया | ख़ुदागवाह है की उनकी चुलबुल मुस्कान उनके फैन्स और उनके परिवार को इस सदमें से निकलने में उनकी मदद जरूर करेगी |
सलाम है अभिनय के उस नायब हीरे श्री देवी को जिन्हें मुद्दतो तक भुलाया नहीं जा सकेगा |