File not found
india

प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा नीरव मोदी के ब्रांड एंबेसडर का पद

अरबपति ज्वैलरी कारोबारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले का सच आज कल चर्चा का विषय बनता जा रहा है। खबर यह भी थी कि प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी ब्रांड के लिए एड शूट किया था। अब तक उन्हें कंपनी की ओर से फीस नहीं मिली थी। इसे लेकर प्रियंका ने शिकायत की है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2016 में प्रियंका, नीरव मोदी ब्रांड की एंबेसडर बनीं थी।



नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ का क़र्ज़ लेकर ना चुकाने का आरोप है और बैंक उनसे इस क़र्ज़ को वसूल करने की कोशिश कर रहा है। पीएनबी ने मोदी से कहा है कि वह रुपये वापस करने की ठोस योजना तैयार करे। नीरव मोदी ने पीएनबी को खत लिख कहा कि वह सभी पैसे लौटाने को तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए छह महीने का समय मांगा है।

इसी आरोप को लेकर ही प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ब्रांड एंबेसडर पद को छोड़ दिया है और जब प्रियंका चोपड़ा से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा" नीरव मोदी पर लगे 11,400 करोड़ के घोटाले के आरोप को चलते ही उन्होंने ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दिया है।