पिछली कुछ फिल्मो से अक्षय कुमार अपनी फिल्मो में सोशल मुद्दे को उठा रहे है और वह देश की जनता को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा में उन्होंने घर घर में शौचालय के होना का महत्व बताया जिस से देश की औरतो की परेशानी को कम किया जा सके और अब खिलाडी कुमार की अगली फिल्म है पैडमैन। फिल्म की प्रमोशन जोरो शोरो से चल रही हैं।
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जहाँ भारत के अरुणाचल में मुरगणनथनम ने ऐसे मशीन बनायीं थी जिस से देश भर की औरते अपनी माहवारी के दिनों में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सके। अक्षय कुमार की इस फिल्म में बताया जा रहा है की भारत में सिर्फ 18 % महिलाये ही पैड इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ साथ हमारे देश में माहवारी के बारे में खुल के बात नहीं की जाती है और इससे एक तरह का कलंक माना जाता हैं।
अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए खुल कर इस बारे में बात की है और साथ साथ आज कल इंस्टाग्राम पर चाहे वो बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या टीवी स्टार फिर चाहे वो भोजपुरी अभिनेता क्यों न हो हर कोई हाथ में सेनेटरी पैड लेकर पोस्ट करता नजर आ रहा है की यह बिलकुल नार्मल है। इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं हैं।
यह बात जरूर है की अक्षय की वजह से आज हमारा देश इस बारे में खुल कर चर्चा कर रहा है लेकिन कुछ लोगों को इस प्रमोशन से परेशानी हो रही हैं | लोगों का मानना है की प्रमोशन के लिए अक्षय और उनकी टीम काफी सेनेटरी नैपकिन को बर्बाद कर रहे है। इस से अच्छा तो यह होगा की वह लोग इन सेनेटरी नैपकिन को प्रमोशन में न इस्तेमाल करके जरुरत मंद औरतो को उसको भेट स्वरुप दे दे।
आप लोगों का इस मुद्दे पर क्या विचार है अपने कमेंट्स करके जरूर बताइएये !