Table of Content
पिछली कुछ फिल्मो से अक्षय कुमार अपनी फिल्मो में सोशल मुद्दे को उठा रहे है और वह देश की जनता को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा में उन्होंने घर घर में शौचालय के होना का महत्व बताया जिस से देश की औरतो की परेशानी को कम किया जा सके और अब खिलाडी कुमार की अगली फिल्म है पैडमैन। फिल्म की प्रमोशन जोरो शोरो से चल रही हैं।



यह बात जरूर है की अक्षय  की वजह से आज हमारा देश इस बारे  में खुल कर चर्चा कर रहा है लेकिन कुछ लोगों को इस प्रमोशन से परेशानी हो रही हैं |  लोगों का मानना है की प्रमोशन के लिए अक्षय और उनकी टीम काफी सेनेटरी नैपकिन को बर्बाद कर रहे है।  इस से अच्छा तो यह होगा की वह लोग इन सेनेटरी नैपकिन को प्रमोशन में न इस्तेमाल करके जरुरत मंद औरतो को उसको भेट स्वरुप दे दे। 









आप लोगों का इस मुद्दे पर क्या विचार है  अपने कमेंट्स करके जरूर बताइएये !
                                                    
                                                    
                                                    
                                                                                                        
                                                    
                                                    
                                                    
                                                .webp) 
                        
 
                         
                                     
                                                                    


_1735214375.webp)








