File not found
bollywood

जैकी श्रौफ़ से जुडी अनसुनी बातें

आज है हम सभी के जग्गू दादा यानी जैकी श्रोफ का जन्मदिन है | और आज हम आप को बताएँगे जैकी श्रौफ़ से जुडी कुछ अनसुनी बातें

जैकी श्रोफ का बॉलीवुड में आना सिर्फ एक इतफाक था | दरअसल 1982 में अभिनेता देवानंद मुंबई की सडको पर अपनी फिल्म "स्वामी दादा' की शूटिंग कर रहे थे | और उस वक़्त जनता की भीड़ में एक चेहरा जैकी श्रोफ का भी था जिनका हुलिया और लुक औरो से बेहद अलग था | उसी वक़्त देवानंद की उनपर नज़र पड़ी और उन्होंने जैकी को बुलाकर बात किया और अभिनय का ऑफर दे डाला | और फिल्म "स्वामी दादा" में जैकी ने छोटा सा रोल किया |

जैकी श्रौफ़ का ये नाम उनका असली नाम नहीं है दरअसल उनका असली नाम है जयकिशन ककुभाई श्रौफ़ जो इंडस्ट्री में आने से पहले अपनी ज़िन्दगी चौल में गुजार चुके है |

जैकी की पहली फिल्म थी शुभाष घई की " हीरो " और ये सुपर डुपर हिट रही और इसी फिल्म के दौरान शुभाष घई जी ने जयकिशन को जैकी श्रौफ़ नाम दिया था

जैकी श्रोफ एक बेहतरीन अभिनेता के साथ साथ एक बेहतरीन कुक भी है | उनके हाँथ का बैगन का भरता पूरी इंडस्ट्री में फेमस है |

जैकी श्रोफ ने हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल कन्नड़ बंगाली ,उड़िया ,मराठी और पंजाबी जैसी कई भाषाओं में फिल्मे की है

जैकी श्रोफ की शादी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है | आयशा से उनकी मुलाक़ात तब हुई थी जब वो 13 साल की थी और अपने स्कूल ड्रेस में कही जा रही थी तभी जैकी ने उन्हें देखा और वो उनके दीवाने हो गए | बस फिर क्या था दोनों ने शादी कर ली और आज उनके दो बच्चे टाइगर श्रौफ़ और कृष्णा श्रोफ है |

आज भी जहा लोग टाइगर श्रोफ की फिल्मों का इनतज़ार करते है ऐसे में जैकी श्रौफ़ की फिल्मे दर्शक ना कभी  भूले है और ना ही कभी भुला पाएंगे |