लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हो चुकी तनुश्री दत्ता #Metoo मोमेंट जो कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ था, के कारण खूब चर्चा में रहीं।तनुश्री दत्ता ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर मीटू मोमेंट का समर्थन किया बल्कि मीटू अभियान के चलते नाना पाटेकर पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया जिसके चलते वे अदालत तक पहुंच गईं । तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का दावा करने से वे रातोंरात चर्चा में आ गईं । कई बड़ी हस्तियां उनके पक्ष में आईं तो कई उनके विपक्ष में , लेकिन वहीं नाना पाटेकर लगातार इस बात से इंकार करते रहे और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते रहे । हालांकि ये मामला आज भी सुलझ नहीं पाया है लेकिन हम आज तनुश्री दत्ता के मीटू मोमेंट की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसा माना जा रहा है तनुश्री दत्ता जल्दी ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं ।
ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में तनुश्री दत्ता का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि तनुश्री दत्ता जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं ।
क्या है तनुश्री दत्ता के इस डांस वीडियो में-
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तनुश्री दत्ता जोरदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं , दिलचस्प बात ये है कि तनुश्री दत्ता ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है । इस वीडियो में तनुश्री दत्ता कई मैशअप गानों पर एक इवेंट में अपने हुस्न के जलवे दिखाती दिख रही हैं । आपको बता दें , तनुश्री दत्ता ने ये स्टेज परफॉर्मेंस हाल ही में बीती महाशिवरात्रि के मौके पर दी थी ।
कुछ समय पहले भी रही थी चर्चा में –
मीटू मोंमेंट के बाद तनुश्री दत्ता की चर्चाओं का सिलसिला थमा नहीं था , तुनश्री ने कुछ दिनों पहले ही अपने वकील नितिन सतपुते पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और इसके लिए उन्होंने खेरवाड़ी पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी । तनुश्री दत्ता का ये केस एक महिला वकील ने ये कहते हुए दर्ज करवाया कि नितिन सतपुते ने उनके साथ अभद्र व्यरवहार करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं हैं ।
इसके अलावा तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में पुलिस द्वारा दर्ज की गई 'बी समरी' रिपोर्ट का भी अदालत में विरोध किया था जिसके कारण वे चर्चा में रही थीं ।अदालत में 'बी समरी' रिपोर्ट के खिलाफ याचिका भी दायर की , याचिका में उन्होंने कहा कि पुलिस ने झूठी रिपोर्ट बनाई है , झूठी रिपोर्ट बनाने वाले अधिकारियों पर अवमानना कार्यवाही होनी चाहिए । साथ ही इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी कार्यवाही करनी चाहिए , इतना ही नहीं, तुनश्री ने नार्को-विश्लेषण की भी मांग की और पूरा केस क्राइम ब्रांच को सौंपने के लिए गुजारिश की ।
इससे पहले भी तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर के खिलाफ को सबूत ना मिलने पर उन्हें बेगुनाह साबित होने वाली रिपोर्ट पर सवाल उठा चुकी हैं , बहरहाल, तनुश्री दत्ता बेशक बहुत से कानूनी पचड़ों में फंसी हुईं हैं लेकिन देखना ये होगा कि क्या वाकई वे बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करेंगी या फिर अब वे सिर्फ कानूनी लड़ाई में व्यस्त रहने वाली हैं ।
ALSO READ: Bollywood's fitness secrets: Tips from top celebrities