File not found
india

सुपर 30 के आनंद कुमार ब्रेन ट्यूमर से कर रहे हैं जंग

भारत के पटना में सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं| उन्होंने, इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में किया है| बता दें की आनंद कुमार ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक समस्या से जूझ रहे हैं यही वजह है कि उनके जीवन की इस यात्रा को इतने ही कम उम्र में फिल्म में दिखाया जा रहा है| आनंद कुमार की बायोपिक पर बन रही ‘सुपर 30’ फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज होगी|

इस इंटरव्यू में आनंद कुमार ने बड़े भावुक मन से यह बताया कि कैसे वह मौत और जिन्दगी के बीच का सफ़र तय कर रहे हैं|

anand kumar

 You Might Also Like: जबरिया जोड़ी पहला गाना आज होगा रिलीज, पैपी धुन है खास

You Might Also Like: जजमेंटल है क्या: ट्रेलर लांच के दौरान कंगना के इस हॉट लुक ने फैन्स पर ढाया कहर

आनंद कुमार की ख्वाहिश है सुपर 30

उसी दौरान जब आनंद कुमार से उनकी बायोपिक पर आने वाली फिल्म ‘सुपर 30 के बारे में जिक्र किया गया और उनसे कुछ बाते पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं| आनंद कुमार चाहते हैं कि वे अपने जीवन के अभी तक के सफ़र को अपनी मौत के पहले देख सकें| यही वजह है कि आनंद कुमार की इतनी कम उम्र में हिंदी सिनेमा में उनकी बायोपिक पर एक फिल्म का निर्माण किया गया है|

2014 में पता चली यह बीमारी

जब आनंद कुमार से यह पूछा गया कि आपको इस बीमारी का पता कब चला? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा “मुझे यह बीमारी 2014 में पता चली| दरअसल, उन दिनों मुझे सुनने में बहुत ज्यादा परेशानी होती थी| मैंने नार्मल इलाज कराया तो कोई फर्क ही नहीं पड़ा| परेशान होकर मैं दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अपना चेक अप कराया तो पता चला की मैं अपनी सुनने की क्षमता 80 से 90 प्रतिशत खो चुका हूँ| इसका इलाज कराने के लिए डॉक्टर ने ANT ट्रीटमेंट का भी सहारा लिया लेकिन, उससे मेरी स्थिति पर कोई भी बदलाव नजर नहीं आया| जब इसका कारण पूछा गया तो डॉक्टर ने बताया कि मुझे ब्रेन ट्यूमर है”|

आनंद कुमार ने यह भी कहा कि इस बारे में उनके 2014 के  बैच के छात्रों को भी पता चल गया था|

ऑपरेशन से बढ़ रहा है खतरा

आनंद कुमार ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के लिए उनके जितने भी ऑपरेशन किये गए हैं उनका प्रभाव उनकी कई इन्द्रियों पर भी पड सकता है| ब्रेन ट्यूमर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसके इलाज में सावधानी बरतनी पड़ती है और इस रोग में जीवनशैली को बहुत ही प्रभावित ढंग से अपनाना पड़ता है|

कौन हैं आनंद कुमार

आनंद कुमार बिहार के पटना में ‘सुपर 30’ नामक कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक हैं जो विद्यार्थियों को फ्री में IIT की कोचिंग कराते हैं| उनकी मां खाना बनाकर विद्यार्थियों को खिलाती है| बात सिर्फ कोचिंग की नहीं है, वहां कोचिंग करने वाले 30 में से कई छात्र IIT के एग्जाम में उतीर्ण भी होते हैं| सन 2002 से आनंद कुमार के बैच में कभी 20 तो कभी 22 तो कभी 26, कभी 28 तो कभी पूरा बैच IIT क्वालीफाई कर लेते था|

गरीब बच्चों को देते हैं शिक्षा

आनंद कुमार उन तीस बच्चों का चयन करते हैं जिन्हें पढ़ने में रूचि होती है लेकिन, वे आर्थिक समस्याओं की वजह से IIT-JEE की कोचिंग नहीं कर पाते हैं|

You Might Also Like: जजमेंटल है क्या: ट्रेलर लांच के दौरान कंगना के इस हॉट लुक ने फैन्स पर ढाया कहर

 You Might Also Like: जबरिया जोड़ी पहला गाना आज होगा रिलीज, पैपी धुन है खास