Table of Content

घायल हुए बच्चों में पांचवीं कक्षा का रणबीर भी है, जो इस इस पूरे हादसे का गवाह है। इस बच्चे ने 50 फ़ीट पहाड़ी चढ़कर अपनी जान बचाई। उसने हादसे की मुख्य वजह भी बताई। उसने बताया कि एक बाइक सामने से आ रही थी उसे पास देते ही गड्ढा होने के कारण बस खाई में गिर गई। जैसे ही बस नीचे गिरने लगी तो रणबीर बस से नीचे गिर पड़ा| उसके साथी एक-एक कर नीचे गिरने लगे. फिर रणबीर लगभग 50 फीट की सीधी पहाड़ी चढ़कर सड़क तक पहुंचा।

उसने एक बाइक सवार को रोका और बताया कि स्कूल बस खाई में गिर गई है। इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और आसपास के ग्रामीण मदद को पहुंचे और घायलों को कंधे पर लादकर अस्पताल ले गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की तत्काल मदद देने की घोषणा की है।
.webp) 
                        
 
                         
                                     
                                                                    


_1735214375.webp)








 
                                            