File not found
bollywood

क्या होगी फिर कपिल के साथ सिद्दू की जुगलबंदी

Advertisement

Table of Content

कपिल शर्मा जिहा एक ऐसा नाम जिसे याद करके ही चेहरे पर मुस्कान बिखर जताई है | उनका अंदाज़ ,उनकी कॉमेडी ,उनके कमेंट्स सभी लाजवाब होते थे | कपिल का शो बंद  क्या हुआ कई लोगो ने तो टीवी से ही मुह मोड़ लिया पर एक बार फिर कपिल के फैन्स  के लिए है खुश खबरी |  जिहा 25मार्च से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर आप सभी को गुदगुदाने आ रहे है सोनी टीवी पर अपने नए शो " फैमिल टाइम विद कपिल शर्मा" के साथ |

kapil and sidhu

कपिल के शो की आन बान और शान थे सिद्दू जी | जिहा उनकी शायरी न हो तो कपिल का शो अधूरा लगता है | स्टार्स की एन्ट्री होते ही सिद्दू जी की शायरी शो को और रंगीन बना देती थी | अब सोचने वाली बात ये है की क्या कपिल के इस नए शो में सिद्दू जी भी होंगे या नहीं|

खबरों की माने तो कपिल के इस शो में सिद्दू जी भी नज़र आयेंगे | चैनल पूरी कोशिश कर रहा है की वो किसी भी तरह सिद्दू जी को इस शो में शामिल करे | वैसे हम आप को बता दे की शो में गुत्थी नहीं होंगे ये बात खुद गुत्थी यानि सुनील ग्रोवर ने कन्फर्म की है , वही दादी यानि कीकू शारदा और चन्दन प्रभाकर कपिल के शो का हिस्सा होंगे |

हम आप को बता दे की शो के पहले गेस्ट होंगे अजय देवगन जो अपनी फिल्म रेड को प्रमोट करने आयेंगे | हाल ही में इस एपिसोड को शूट भी किया गया है | 6 महीने के ब्रेक के बाद कपिल टीवी पर वापसी कर रहे है |