File not found
bollywood

सनी लियोनी ने दिया 2 बेटो को जन्म और सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह जताई अपनी ख़ुशी

Advertisement

Table of Content

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी तीन बच्चों की मां बन गई हैं। सनी लियोनी ने पिछले साल जून में कहा था कि वह जल्द ही तीन बच्चों की मां बनने वाली हैं। सनी लेओनी ने 2 बेटो को जन्म दिया है और उन्होंने अपने इन बेटो का नाम अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर रखा है। सनी लियोनी पिछले साल जुलाई में बेटी निशा को गोद लिया था। इस तरह सनी अब 3 बच्चो की माँ बन गयी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पूरे फैमिली की तस्वीर साझा की है। फोटो में सनी लियोनी पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आ रही हैं। सनी लियोनी के जुड़वां बेटों का जन्म कुछ हफ्ते पहले हुआ है। सनी लिखती हैं कि भगवान के आशीर्वाद से उनका परिवार पूरा हो चुका है।

सरोगेसी से हुए बेटे
वैसे सनी के ये जुड़वां बेटे सरोगेसी से हुए हैं और अपनी पोस्‍ट में सनी ने यह स्‍पष्‍ट कर द‍िया क‍ि उनके ये दोनों बेटे सरोगेसी से ही हुए हैं। यही नहीं, सनी ने अपने इस ट्वीट में यह खुलासा भी क‍िया क‍ि बहुत पहले ही वह अपने पति के साथ इस बात का फैसला कर चुकी थीं क‍ि अपने परिवार को पूरा करने के लिए वे सरोगेसी की मदद लेंगे।