बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता 25 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। क्या आप जानते हैं दिव्या दत्ता के जन्मदिन पर हर साल उनकी मां उनके लिए खीर बनाती थीं। दिव्या दत्ता ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कही थी। दिव्या दत्ता आज सिने जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं। हिंदी और पंजाबी फिल्मों से नाम कमा चुकीं दिव्या दत्ता ने वेब सीरिज से लेकर रियलिटी शोज तक में अपनी किस्मत आजमाई है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिव्या दत्ता से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों से रूबरू करवाएंगे।
- 25 साल से अधिक समय से सिने जगत में सक्रिय दिव्या दत्त बेशक साइड रोल्स में नजर आती हैं लेकिन अपने किरदारों में वे पूरी जान डालकर उसे यादगार बना देती हैं।
- 25 सितंबर 1977 को लुधियाना में जन्मीं दिव्या दत्ता को बचपन से ही अभिनय का शौक था और अपने इस शौक को करियर बनाने में वे जरा भी पीछे नहीं रहीं। इन्होंने अपने अभिनय से ना सिर्फ खूब सराहना पाई बल्कि कई अवॉर्ड भी जीते।
- दिव्या जब छोटी थीं तो तभी उनके पिता का निधन हो गया था। दिव्या की मां ने ही उन्हें और उनके भाई को अकेले संभाला। इसीलिए दिव्या अपनी मां के अधिक करीब हैं। इतना ही नहीं, इन्होंने अपनी मां के साथ खूबसूरत रिश्तों पर किताब मी एंड मां भी लिखी। दिव्या ने अपनी पहली फिल्म इरादा में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड को अपनी मां को ही समर्पित किया था।
- दिव्या को स्कूल में पढ़ने के दौरान एक टीवी शो में काम करने का मौका मिला था। इन्होंने इस शो से मिले पहले वेतन का चेक भी मां को ही दिया था। इनकी मां ने इस चेक को संभाल कर रखा।
- 1984 में हुए दंगों की कड़वी यादें आज भी दिव्या को डरा देती हैं। जब ये दंगे हुए थे तो दिव्या काफी छोटी थीं और अक्सर इन दंगों को देखकर डरके मारे अपनी मां के साएं में सिमट जाती थीं।
- बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने से पहले दिव्या दत्ता ने पंजाबी टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग भी की थी।
- दिव्या दत्ता की पहली हिंदी फिल्म इश्क में जीना, इश्क में मरना थी। लेकिन बॉलीवुड में इन्हें असली पहचान वीरगति फिल्म से मिली थी।
- दिव्या अपने रोल्स को लेकर हमेशा बहुत सतर्क रहती हैं। वे ऐसे रोल्स का चुनाव करती हैं जिनमें वे हर वर्ग का मनोरंजन कर सके। 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं दिव्या ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनके किरदार को बच्चों से लेकर बड़ों तक ने पसंद किया है।
- दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड के बाद पहली पंजाबी फिल्म शहीद-ए-मुहब्बत बूटा सिंह में काम किया, इस फिल्म में इनके किरदार को खूब सराहा गया।
- क्या आप जानते हैं दिव्या दत्ता फिल्मों में अपनी आवाज भी दे चुकी हैं। जी हां, फिल्म कसूर में लीजा रे के डायलॉग्स की हिंदी डबिंग दिवया दत्ता ने ही की थी।
- शन्नो की शादी, कदम और संविधान ये तीन दूरदर्शन के ऐसे धारावाहिक हैं जिनमें दिव्या दत्ता ने दमदार किरदार निभाया। इन तीनों धारावाहिकों में दिव्या दत्ता ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
- आपको जानकर हैरानी होगी दिव्या दत्ता की बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स कर चुकी हैं। इन्होंने डाबर, आईसीआईसीआई बैंक, आशीर्वाद, लहर, वैसमॉल और सन फीस्ट के लिए कई विज्ञापन फिल्में की हैं।
- इतना ही नहीं, दिव्या दत्ता ने शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस में भी काम किया, जिसे यूट्यूब पर 16 मिलियन व्यूज मिले और एक अन्य शॉर्ट फिल्म द प्लेबॉय मिस्टर साहनी में भी इनके अभिनय को सराहा गया।
- दिव्या दत्ता ने मई 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से शादी की थी। हालांकि उनकी ये शादी टिकी नहीं, बाद में दोनों ने इस रिश्ते से आजाद होते हुए तलाक ले लिया।
- दिव्याह दत्ता की फिल्म ‘झलकी’ आने वाली 27 सितंबर को रिलीज हो रही है। झलकी एक आगामी भारतीय ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन किया है ब्रह्मानंद एस.सिंघ ने। दिव्या दत्ता के साथ इस फिल्म में बोमन ईरानी, तनिष्ठा चटर्जी और संजय सूरी हैं। यह फिल्म 9 साल की गली की एक लड़की झलकी पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर मई 2019 में कान्स फिल्म समारोह में जारी किया गया था।