File not found
bollywood

अरबाज़ की ज़िन्दगी में ये कौन ?

Advertisement

Table of Content

सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान का हो चुका है तलाक | तलाक होने के बावजूद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया है और जब भी खान परिवार पर कोई भी मुसीबत आती है मलाइका हमेशा उनके साथ नज़र आतीं हैं |


हाल ही में जब अरबाज़ का नाम सट्टे बाज़ी में सामने आया था तब भी मलिका अरबाज़ से मिलने पहोंची थी | पर अब खबर आ रही है की अरबाज़ की ज़िन्दगी में कोई और आ चूका है | अरबाज़ लगाता है अपनी ज़िन्दगी में आगे बढने के लिए तैयार है |

दरअसल अरबाज किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं | बुधवार को एयरपोर्ट पर उन्हें मॉडल के साथ स्पॉट किया गया | पहले तो दोनों साथ ही एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे पर जब मिडिया को देखा तो दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली | करीबी सूत्रों की माने तो आज कल दोनों को साथ ही देखा जा रहा है और अभी हाल ही में ईद की पार्टी में भी अरबाज़ के साथ इस मॉडल को नोटिस किया गया | और कहा तो यहाँ तक भी जा रहा है की ये मॉडल आज कल सलमान खान की फॅमिली से काफी करीब होती जा रही है और उस का आना जाना भी खान फैमिली में काफी बाद गया है |

वैसे अरबाज़ का ये पहला अफेयर नहीं है इससे पहले अरबाज़ का नाम फॉरेनर येलो मेहरा से भी जुड़ चुका है | येलो को अरबाज़ के साथ कई पार्टी और इवेंट्स में देखा गया था साथ ही ये दोनों को कई बार गोवा में भी नोटिस किया गया | अरबाज़ से जब भी इस रिश्ते पर सवाल किया गया तो हर बार उनका जवाब था की हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं |

वैसे आज कल अरबाज़ बिज़ी है सलमान खान की फिल्म “दबंग 3” के प्रोडक्शन में | जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है |