File not found
india

शहीद कैप्‍टन कपिल कुंडु का फेसबुक पर आखिरी स्‍टेटस और कहाँ के थे निवासी

रविवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इन 4 जवानो में कैप्टन कपिल कुंडू का नाम भी शामिल है। कपिल गुड़गांव के रहने वाले थे और महज २२ साल के थे। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले कपिल कुंडु सिर्फ 6 दिन बाद यानि की 10 फरवरी को 23वां जन्मदिन मनाने वाले थे। कपिल की जिंदगी बचपन से ही संघर्ष भरी रही। 2012 में कपिल के जन्‍मदिन वाले दिन ही उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी

कपिल ने शहीद होने से पहले फेसबुक पर अपना आखिरी पोस्ट डाला और अपने पोस्ट में लिखा था, 'जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए.' कपिल ने अपने फेसबुक पोस्ट को पिछले साल नवंबर महीने में अपडेट किया था। कपिल कुंडू फेसबुक पर 'Kay Kay' के नाम से थे और राजेश खन्ना के फैन थे। फेसबुक पोस्ट पर लिखे गए पोस्ट और तस्वीरों को देखने के बाद कोई भी कह सकता है कि कपिल बेफ्रिकी के साथ हर लम्हें को जीना पसंद करते थे।

fb post

इन शहीद जवानो में कपिल कुंडू के साथ राइफलमैन शुभम कुमार, राइफलमैन राम अवतार और हवलदार रोशन लाल के नाम भी शामिल हैं।