File not found
bollywood

शाहरुख़ बनेगे चौथे बच्चे के पिता

Table of Content

शाहरुख़ खान को बच्चे कितने पसंद है ये बता तो किसी से भी छुपी नहीं है और अप एय भी जानते है की बेटा आर्यन और बेटी सुहाना के बाद शाहरुख़ खान सेरोगेसी के जरिये अब्राहम के पिता बने और अब ये सुन कर अप भी चौक जायेंगे की शाहरुख़ ने इच्छा जताई है की वो चौथे बच्चे के पिता बनना चाहते है |

दरअसल बात ये है की हाल ही में शाहरुख़ अपने नए शो की शूटिंग में बिजी थे और सेट पर बहुत ही मजाकिया अंदाज़ में थे | ये तो आप सभी जानते है की शाहरुख़ अपने काम को लेकर कितना सीरियस रहते है पर साथ ही साथ चाहे वो फिल्म के सेट पर हो या अपने किसी टीवी शो के सेट पर जगह माहौल को को खुशनुमा रखने की कोशिश करते है | और उनका यही मजाकिया अंदाज़ करबार कई पेपर्स की हेडलाइन बन जाता है और आज भी ऐसा ही हुआ | 

SRK Family

शाहरुख़ को अपने शूटिंग के दौरान आकांक्षा शब्द बोलना था जो वो कई बार भूल जा आरहे थे जिसके चलते उनेह कई बार रिटेक देने पड़ रहे थे | ऐसे में शाहरुख ने बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में कहा की ये नाम मे हर बार भूल जा रहा हु जिस की वजह से इतने रिटेक हो रहे है | मे अब अपना चौथा बच्चा करूँगा जिसका नाम आकांक्षा रखुगा |

शाहरुख़ की ये बात सुनकर सेट पर उपस्थित सभी लोग हसने लगे | अब देखते है की ये सिर्फ शाहरुख़ का मज़ाक था या ऐसा सच में कुहक करने वाले है शाहरुख़ खान |