बवासीर से बहà¥à¤¤ लोग परेशान रहते हैं, बवासीर का अरà¥à¤¥ हैं समय पर पेट साफ़ न होना, à¤à¥‹à¤œà¤¨ पचने के बाद à¤à¥€ पूरी तरह पेट का साफ़ न होना । आइठजानते हैं बवासीर होने के कारण :
१) खाने पीने में गड़बड़ी, असमय à¤à¥‹à¤œà¤¨ करना
२) मानसिक तनाव
३) पानी की कमी
४) शारीरिक शà¥à¤°à¤® का अà¤à¤¾à¤µ
५) गरà¥à¤à¤¾à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾ के दौरान à¤à¥€ कबà¥à¤œ के कारण बवासीर हो सकती हैं
६) अधिक शराब पीना
à¥) अधिक ,मातà¥à¤°à¤¾ में मिरà¥à¤š मसाले खाना
बवासीर कैसे दूर करे?
हम अपने खान पान में सà¥à¤§à¤¾à¤° लाकर बवासीर को दूर कर सकते हैं
१) बवासीर में पका हà¥à¤† पपीता खाना लाà¤à¤¦à¤¾à¤¯à¤• हैं, रात में सोने से पहले पपीता खाà¤, इससे पेट साफ़ हो जाता हैं।
२) खाली पेट सेब खाने से बवासीर दूर होती हैं, छिलके सहित सेब खाठ।
३) नींबू का रस गरà¥à¤® पानी के साथ रात में लेने से सà¥à¤¬à¤¹ अचà¥à¤›à¥‡ से पेट साफ़ हो जाता हैं ।
४) पà¥à¤°à¤¾à¤¤à¤ƒ और रात को सोते समय रोज पेट पर सरसो के तेल से मालिश करें ।
५) मूली पर नमक और काली मिरà¥à¤š लगाकर खाने से बवासीर दूर होती हैं ।
६) मà¥à¤¨à¤•à¥à¤•ा गरà¥à¤® दूध में उबालकर लेने से लाठहोता हैं ।
à¥) गरà¥à¤® दूघ के साथ गà¥à¤²à¤•ंद या इसबगोल की à¤à¥‚सी लेने से पेट खà¥à¤² कर साफ़ होता हैं ।
८) अमरà¥à¤¦ खाने से पेट में तरावट आती हैं और बवासीर दूर होती हैं, इसे खाना खाने से पहले खाना चाहिठ।
९) गाजर, पालक और चà¥à¤•ंदर का रस रोजाना पीठ।
१०) सोते समय आधा चमà¥à¤®à¤š पीसी हà¥à¤ˆ सौफ गरà¥à¤® पानी के साथ लेने से लाठहोगा ।
११) रात में सोते समय à¤à¤• चमà¥à¤®à¤š पिसा हà¥à¤† आवला गरà¥à¤® पानी या गरà¥à¤® दूध के साथ लेने से बवासीर दूर होगी ।
इसके अतिरिकà¥à¤¤ अपने à¤à¥‹à¤œà¤¨ में अधिक से अधिक मातà¥à¤°à¤¾ में उबली हà¥à¤ˆ सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤¾à¤, सलाद और फाइबर वाली चीज़े लेनी चाहिठ। सैर और नियमित वà¥à¤¯à¤¾à¤¯à¤¾à¤® उपयोगी हैं । मैदा, तेल और मसाले वाली चीज़े न खाठ। चाय, कॉफ़ी कम लें और विटामिन सी ज़à¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ मातà¥à¤°à¤¾ में लें ।
Comments