File not found
INSPIRATION

बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर लांच किया स्वदेशी सिम कार्ड मिलेंगे अनेक फायदे

बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है। इसका नाम स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड है। रामदेव बाबा योग को बढ़ाना देने से लेकर आयुर्वेदिक दवाई और फिर पतंजलि स्वदेशी उत्पादों पर जोर देते हुए आगे बढ़ रहे है। इसके साथ ही बाबा रामदेव और पतंजलि ने टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री है। हालांकि, शुरुआती तौर पर इसका इस्तेमाल सिर्फ पतंजलि के कर्मचारी ही कर सकेंगे। कुछ महीनों में इसे पूरे देश में आम जनता के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा।



ऐसे मिलेंगी सुविधाएं
इस सिम कार्ड का तीन तरीकों से लाभ उठाया जा सकता है। यूजर को 144 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिसमें 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। 792 रुपये में 180 दिनों की वैलिडिटी और 1584 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी। इसके साथ एक ऑफर भी है। अगर यूजर इसे रिचार्ज कराता है तो उसे पतंजलि प्रोडक्ट्स यानी पतंजलि उत्पादों पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

इस तरह खरीद सकेंगे सिम
बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर सुनील गर्ग ने कहा कि अभी ये सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही अवेलेबल है। पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को ले सकते हैं।