File not found
INSPIRATION

दीपिका पादुकोण और विराट कोहली मैगजीन टाइम की 100 प्रभावशाली लिस्‍ट में शामिल

बॉलीवुड से लकर हॉलीवुड तक अपनी एक्‍ट‍िंग से सबको प्रभावित करने वाली एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के बार फिर से चर्चा में आ गयी हैं। दीपिका इस साल टाइम की मोस्‍ट पावरफुल 100 लोगों की लिस्‍ट में जगह बनाने वाली अकेली बॉलीवुड एक्‍टर बनी हैं। फिल्‍म 'पद्मावत' के बाद से ही दीपिका की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। टाइम्‍स मैगजीन के मुताबिक इस वार्षिक सूची में उन लोगो के नाम शामिल है हो इस साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में है। दीपिका के अलावा भारतीय क्रिकेट सनसनी विराट कोहली, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला और ओला कैब के को-फाउंडर भावीश अग्रवाल ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है।



वहीं हॉलीवुड फिल्‍म xXx 4 में दीपिका पादुकोण के सह-कलाकार विन डीजल ने मैगजीन में दिए इंटरव्‍यू में दीपिका के बारे में कहा कि दीपिका पहली बॉलीवुड एक्‍टर है जिन्‍हें सबसे पहले उनके साथ कास्‍ट किया गया था। दीपिका अपनी प्रतिबद्धता को एक सच्चे परफॉर्मर की तरह एक नए स्तर तक ले गईं। यह अपने आप बहुत बड़ी बात है। सभी को पता है कि वह कितनी खूबसूरत हैं। कोई भी आपको इस बात की जानकारी दे सकता है कि उनकी कॉमेडी की टाइमिंग कितनी अच्छी है, लेकिन वह सिर्फ एक स्टार नहीं हैं। वह अभिनेत्रियों की भी अभिनेत्री हैं।

मैगजीन की कलाकारों की लिस्‍ट में निकोल किडमैन, स्टर्लिंग के ब्राउन, रयान कुगलर और गेल गेडट भी हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से गायिका रिहाना, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी शुमार हैं।