File not found
INSPIRATION

शूटिंग वर्ल्ड कप में 16 साल की मनु भाकेर ने स्वर्ण पदक जीतकर किया भारत का नाम रोशन

मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के शूटर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 16 साल की युवा मनु भाकेर लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। इस बार उन्होंने ओमप्रकाश मिथरवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा। इससे पहले भारतीय महिला शूटर मनु भाकेर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल किया था। इसके साथ ही भारत 3 गोल्ड और 4 कांस्य पदक के साथ मेडल टैली में नंबर 1 पर है। शूटिंग वर्ल्ड कप का समापन 12 मार्च को होगा।

manu bhaker

मनु ने मेजबान देश की अलेजांद्रा जावाला को पछाड़ा जो दो बार के विश्व कप फाइनल्स के विजेता हैं। उन्होंने 24 शाट के फाइनल के अंतिम शॉट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा। जावाला ने 237.1 अंक बनाये जबकि फ्रांस के सेलिन गोबरविले ने 217 से कांस्य पदक प्राप्त किया। ग्यारहवीं कक्षा की छात्र मनु ने हाल में 2018 ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक खेलों के लिये कोटा स्थान हासिल किया था, उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर सत्र के पहले विश्व कप में भारत का शानदार जारी रखा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, 'यह अच्छी शुरूआत है। युवा निशानेबाज और भारतीय निशानेबाजी के भविष्य के निशानेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह बेहतर भविष्य का संकेत है।' उन्होंने कहा, 'मनु ने काफी अच्छा संयम दिखाया और रवि पिछले साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।' टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के पदकों की संख्या पांच हो गयी है जिसमें दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।