File not found
INSPIRATION

धनतेरस पर सोना चांदी के अलावा इन समानों को खरीदना भी माना जाता है शुभ, पढ़ें खबर

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है और जैसे जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे वैसे लोगों में इसको लेकर काफी उत्सुकता नजर आ रही है. दिवाली से पहले छोटी दिवाली और उससे भी एक दिन पहले धनतेरस से त्योहारों की शुरुआत होती है.

You Might Also Like: दिवाली पर गिफ्ट्स को लेकर आप भी हैं confuse? यहां जानें इस दिवाली अपनों को दें किस तरह के gifts

दरअसल, धनतेरस का त्योहार देव वैद्य धनवंतरि और लक्ष्मी जी के खजांची माने जाने वाले कुबेर को याद करने के दिन के तौर पर मनाया जाता है. दिवाली से पहले कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाये जाने वाले'धनतेरस' को 'धनवंतरि त्रयोदशी' भी कहा जाता है और इस दिन सोने चांदी की कोई चीज या नए बर्तन खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है. 

धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी के बर्तन, सिक्के और आभूषण आदि खरीदते हैं. इसके अलावा भी ऐसी बहुत सी चीजें है जिन्हे धनतेरस पर खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है लेकिन शुभ चीजों के साथ साथ अशुभ चीजों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप धनतेरस के दिन कुछ ऐसे उत्पादों या चीजों की खरीदारी करते है जो आपके लिए शुभ नहीं है तो इनके कारण परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

धनतेरस पर इन वस्तुओं की खरीदारी से होती है धन की वर्षा

- लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदें और दीपावली के दिन इसी का पूजन करें.

- अक्सर लोग दीपावली के समय नयी गाड़ी खरीदते हैं. धनतेरस के दिन भी गाड़ियां बड़ी संख्या में खरीदी जाती हैं. यदि आप भी धनतेरस के दिन नई गाड़ी लेना चाह रहे हैं तो ऐसा कर सकते हैं लेकिन उसके लिए भुगतान पहले ही कर दें. धनतेरस के दिन वाहन के लिए भुगतान करने से बचें. वाहन को राहू काल में घर लाना शुभ नहीं माना जाता.

- स्वर्ण व चांदी की वस्तुएं खरीदना इस दिन शुभ माना जाता है.

- इस दिन यदि कपड़े खरीद रहे हैं तो सफेद या लाल रंग के कपड़ों को प्राथमिकता दें.

- संपत्ति खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.

- दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे की माला, धार्मिक साहित्य या रुद्राक्ष की माला इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है.

- चूंकि यह भगवान धनवंतरि का दिन है इसलिए इस दिन औषधि भी खरीदी जा सकती है.

- स्टील और पीतल के बर्तन लिए जा सकते हैं.

- धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना भी अच्छा माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है.

- धनतेरस के दिन नमक लाने से घर में धन और सुख शांति आती है.

- कुछ लोग इस धनतेरस के दिन विलासिता से भरपूर वस्तुएं खरीदते है तो कुछ जरुरत की वस्तुएं खरीद कर धनतेरस का पर्व मनाते है.

- स्फटिक का श्रीयंत्र घर लाने से लक्ष्मी घर की ओर आकर्षित होती हैं. इसलिए धनतेरस के दिन स्फटिक का श्रीयंत्र घर लाएं और दीपावली की सांय को इसे लक्ष्मी पूजन स्थल पर रखकर इसकी पूजा करें. पूजा के बाद इस श्रीयंत्र को केसरिया कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें, इससे सदा वहां बरकत बनी रहेगी.

You Might Also Like: दिवाली पर गिफ्ट्स को लेकर आप भी हैं confuse? यहां जानें इस दिवाली अपनों को दें किस तरह के gifts