इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी को भारत के 6 दिन के दौरे पर आये है। इस मौके पर इजरायली पीएम ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच यह दोस्ती एक नए युग की शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत और इजराइल के बीच कई बड़े समझौते किए। नेत्नयाहू ने कहा कि ये समझौते दोस्ती करोड़ों लोगों की जिंदगी बदलेगी। उन्होंने ये भी कहा के दोनों देश ही आतंकवाद से जूझ रहे हैं और हम उनका मिलकर सामना करेंगे।
भारत और इजराइल के बीच ये 9 बड़े समझौते हुए:-
1 इजरायल से कृषि क्षेत्र के लिए और गंगा की सफाई के लिए समझौता हुआ।
2 भारत और इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस क्षेत्र में निवेश होगा।
3 लघु उपग्रहों के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन में सहयोग के संबंध पर समझौता हुआ।
4 दोनों देशों के बीच उड्डयन क्षेत्र को लेकर भी समझौता हुआ।
5 भारत में राज्य जल उपयोगिता सुधार पर समझौता किया गया।
6 एक-दूसरे के निवेशकों को बढ़ावा देने और सुरक्षा देने का समझौता हुआ।
7 इजराइल में भारतीय फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर भी समझौता करेगा।
8 जीईओ-लेओ ऑप्टिकल लिंक में सहयोग के संबंध पर समझौता हुआ।
9 इजरायल रिन्यूवेबल एनर्जी में भारत कंपनियों को उन्नत तकनीक देने को लेकर समझौता हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विदेश यात्रा कर चुके है लेकिन भारत की इजराइल से यह दोस्ती कई नए बड़े बदलाव ला सकती है। अब देखना ये है कि यह दोस्ती मिलकर कितनी वैश्विक शांति और स्थिरता ला सकती है।
Comments