आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए उनके फैंस बहुत एक्ससिटेड है और अब फाइनली उनकी यह उत्सुकता जल्दी ही ख़त्म हो जाएगी क्यूंकि आलिया और रणवीर ने फिल्म "गल्ली बॉय" की शूटिंग शुरू कर दी हैं। दोनों जल्दी ही ज़ोया अख्तर की फिल्म "गल्ली बॉय' में एक साथ नजर आएंगे।
दोनों ही सितारों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की सूचना दी और अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया की फिल्म की शूट शुरू हो चुकी हैं। रणवीर तो काफी समय से फिल्म की तैयारियों में लगे हुए थे और अब आलिया ने भी फिल्म की कास्ट को ज्वाइन कर लिया है।
फिल्म गल्ली बॉय मुंबई शहर के स्ट्रीट रैपर्स डिवाइन और नैज़ी ( नावेद शेख) की जिंदगी पर आधारित हैं। फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है और उसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
रणवीर सिंह जिनकी आने वाली फिल्म पद्मावत फाइनली रिलीज़ हो रही है इस फिल्म को लेकर शुरू से ही बहुत खुश थे। उन्होंने तो डिवाइन और नैज़ी के साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले शेयर की थी।
रणवीर ज़ोया अख्तर के साथ दूसरी बार काम करते हुए नजर आएंगे जबकि यह आलिया की ज़ोया के साथ पहली फिल्म होगी। इस से पहले रणवीर ने फिल्म "दिल धड़कने दो" में भी ज़ोया के साथ काम किया था। फिल्म में पहले वरुण धवन को लेने की बात भी हो रही थी लेकिन फाइनली यह फिल्म रणवीर सिंह ने साइन कर ली थी।
फिल्म को ज़ोया के भाई फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोडूस कर रहे है और फरहान ने भी अपनी बहन ज़ोया को फिल्म के पहले दिन पर ढेरो बधाई दी।
रणवीर और आलिया दोनों ही काफी वर्सटाइल अभिनेता हैं और अब उन दोनों को इस फिल्म में एक साथ देखना उनके फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होने वाला हैं।
Comments