मदर टेरेसा -
मदर टेरेसा एक नन थी, उन्होंने अपनी लाइफ समाज सेवा में लगा दी थी और उन्होने गरीब और बेघर लोगों के लिए बहुत कुछ किया । उन्हें भारत रत्न और पद्मश्री दिया गया था और भारत सरकार ने 2010 में मदर टेरेसा के नाम पर 5 रूपए का डाक टिकट निकाला था ।
डॉ राजेंद्र प्रसाद -
डॉ राजेंद्र प्रसाद इंडिपेंडेंट इंडिया के फर्स्ट प्रेजिडेंट थे, 1962 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया और वो तीसरे ऐसे व्यक्ति थे जिनके जीवनकाल में उनके नाम से स्टैम्प जारी हुए थी ।
राजीव गांधी –
राजीव गांधी इंडिया से सबसे यंग प्रधानमंत्री थे, उन्हें भारत रत्न और आधुनिक भारत के क्रांतिकारी नेता के पद से नवाजा गया था और उनके नाम से डाक टिकट जारी किया गया था।
सचिन तेंडुलकर -
सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट की दुनिया का किंग कहा जाता है, उन्होंने अपने करियर में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए है । सचिन को 1994 में अर्जुन पुरस्कार, 1997 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और बहुत से अन्य पुरस्कार जैसे की पद्मश्री, पद्म विभूषण, भारत रत्न आदि पुरस्कार प्रदान किये गए । सचिन वो 8th पर्सन है जिनके जीवनकाल में उनके नाम से स्टैम्प जारी हुए थी ।
डॉ. एस. राधाकृष्णन –
डॉ. एस. राधाकृष्णन इंडिया के पहले उपराष्ट्रपति थे। उन्हें नाइटहुड, भारत रत्न जैसे पुरस्कार से नवाजा गया था और वो 4th ऐसे व्यक्ति थे जिनके जीवनकाल में उनके नाम से स्टैम्प जारी हुए थी ।
वी वी गिरि –
वी वी गिरि को 1975 में भारत रत्न से नवाजा गया था और वह ऐसे पाचवे भारतीय हैं जिनके जीवनकाल में उनके नाम से स्टैम्प जारी हुए थी ।
Comments